PakvsAfg: Fans tried to enter in stadium without ticket, ruckus outside the stadium | वनइंडिया हिंदी

2021-10-29 823



In the 24th match of the T20 World Cup 2021, the spectators created a ruckus to watch the match during the Afghanistan-Pakistan match. All these spectators were supporters of the Afghanistan cricket team and had to go to watch the match, but they all tried to enter the stadium and some managed to reach inside. Later the gate of the stadium was closed and then the spectators created a ruckus outside the stadium. These spectators had entered the stadium without tickets. The incident took place at the Dubai International Cricket Stadium and then the police overpowered the rioting spectators.



टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 24वें मैच में अफगानिस्तान-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान मैच देखने के लिए दर्शकों ने जमकर हंगामा मचाया। ये सभी दर्शक अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के समर्थक थे और इन्हें मैच देखने जाना था, लेकिन ये सभी स्टेडियम के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे और कुछ अंदर पहुंचने में कामयाब भी हो गए। बाद में स्टेडियम का गेट बंद कर दिया गया और फिर दर्शकों ने स्टेडियम के बाहर जमकर बवाल काटा। ये दर्शक बिना टिकट के ही स्टेडियम में घुस गए थे। ये घटना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में घटी और फिर पुलिस ने हंगामा कर रहे दर्शकों पर काबू पाया।

#T20WC2021 #PakvsAfg #fansFight